रायपुर। इस सीजन में पहली बार रायपुर सहित प्रदेश भर में ऐसा घना कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही हल्की-हल्की हो रही बारिश के चलते ठंड और ज्यादा बढ़ गई। अब दोपहर के वक्त भी लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ ही रेनकोट पहने भी देखा गया। उत्तरी छत्तीसगढ़ भी पूरी तरह से घने कोहरे से ढंका रहा। घने कोहरे व ठंड को देखते हुए प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सात जनवरी तक स्कूल भी बंद हो गए।
वहीं, कोहरे की वजह से फ्लाइटों को भी मार्ग बदलना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में ठिठुरन और बढ़ने वाली है। न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कोहरा छाया रहेगा, हालांकि देर शाम तक मौसम खुलने भी लगेगा।
लालपुर मौसम केंद्र के अुनसार उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरा छाने व धूप न निकलने से दिन में भी रात जैसी ठंड रही। कोहरा व बारिश की वजह से रायपुर के अधिकतम तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आ गई। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम रहा।