रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज किसानों के हक में फैसला लेते हुए धान का समर्थन मूल्य 200 रूपये प्रति क्विंटल बढा दिया है. इस फैसले का प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने स्वागत करते हुए कहा है कि आज का दिन किसानों के लिए उत्सव से कम नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने 14 खरीफ फसलों का मूल्य बढ़ाए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है, उन्होंने कहा कि बीजेपी इस फैसले को उत्सव की तरह मनाएगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की बात कही थी, वह उसी राह पर आगे बढ़ रही है.
आपको बता दें कि आज फैसले के बाद धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपये करने के करीब भाजपा पहुंच गयी है.