आख़िरकार बीते रोज निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी हो ही गई इस जोड़ी ने जोधपुर के उम्मैद पैलेस में कैथोलिक रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी संगीत के वीडियो और तस्वीरों को साझा किया है. इस वीडियो में निक जोनस प्रियंका और उनका पूरा परिवार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
बीते रोज प्रियंका ने इसी समय अपने मेहंदी की तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत लग रही है. जहां तस्वीरों में दीपिका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ डांस करते नजर आरही हैं. वहीं इन तस्वीरों में अंबानी परिवार भी नजर आ रहा है. वहीं आप को बता दें इस पूरे शो को बॉलीवुड के डांस मास्टर गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया था.
आपको बता दें, प्रियंका और निक के परिवार के बीच आज एक क्रिकेट मैच भी खेला गया है. जहां की कुछ तस्वीरों को कुछ ही देर पहले प्रियंका ने साझा किया है. वहीं निक ने इस मैच के दौरान एक सिक्स भी मारा है. प्रियंका की संगीत की तस्वीरों को 20 मिनट में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.