Home क्राइम सिंघानिया बिल्डर्स की अवैध मुरुम खुदाई करते हुए चैन माउंटेन सहित 1...

सिंघानिया बिल्डर्स की अवैध मुरुम खुदाई करते हुए चैन माउंटेन सहित 1 हाइवा जब्त, गुंडरदेही राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

261
राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

बालोद। गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुंडेरा नवागांव में अवैध रूप से चैन माउंटेन के जरिये मुरुम की खुदाई करते हुए सिंघानिया बिल्डर्स की एक चैन माउंटेन सहित 1 हाइवा को गुंडरदेही राजस्व विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए जब्त किया हैं। उल्लेखनीय हो कि लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सिंघानिया बिल्डर्स द्वारा अर्जुन्दा-बालोद मार्ग में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं।

उक्त सड़क निर्माण के लिए सिंघानिया बिल्डर्स द्वारा लगातार ग्राम डुंडेरा क्षेत्र में अवैध रूप से मुरुम की खुदाई की जा रही हैं। ठेकेदार द्वारा मुरुम का उपयोग सड़क निर्माण कार्य मे किया जा रहा हैं। सारे नियम कायदों को ताक में रख तथा राजस्व को हानि पहुचाते हुए उक्त ठेकेदार द्वारा लगातार अवैध मुरुम की खुदाई की जा रही हैं।

लेकिन शुक्रवार को लगभग 12 बजे गुंडरदेही राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम डुंडेरा नवागांव में अवैध मुरुम खुदाई करते हुए 1 चैन माउंटेन और 1 हाइवा को जब्त कर कार्यवाही की हैं।