Home दुर्ग संभाग कवर्धा चिल्फी घाटी में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर 3 लोगों की...

चिल्फी घाटी में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर 3 लोगों की मौत, देखें वीडियो

1725
चिल्फी घाटी में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर 3 लोगों की मौत, देखें वीडियो

सूरज मानिकपुरी

कवर्धा. कबीरधाम जिले के सिंदूर वनांचल क्षेत्र चिल्फी घाटी में मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गइ और लगभग 30 लोग घायल हैं.

चिल्फी थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया की मेटाडोर क्रमांक सी जी 28.3852 मध्यप्रदेश की ओर से आ रही थी जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार यह लोग ग्राम कूटा टोला मध्यप्रदेश गए हुए थे. पूजाई के कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने गांव कामाडबरी वापस आ रहे थे इसी बीच नेशनल हाईवे चिल्फी घाटी में मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. कुछ यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में चूर था इसलिए यह बड़ा हादसा हो गया.

सभी घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है, अधिकांश लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.