पुणे. शिक्षा के मंदिर आज कल नए-नए विवादों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला पुणे से चर्चा में आ रहा है, जहां स्कूल प्रशासन के अजीबो-गरीब नियम ने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल एमआईटी विश्वशांति गुरूकुल स्कूल ने अपने ताजा आदेश में एक खास रंग के इनरवियर पहनने की अनिवार्यता कर दी है.
मामले के संज्ञान में आते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया है. स्कूल की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि वह सफेद और बेज रंग के अंत:वस्त्र पहने. वहीं एक दूसरे को-एजुकेशन विद्यालय में टाइलट इस्तेमाल करने की समय सीमा निश्चित कर दी है.
इन दोनों ही मामलों पर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि शिक्षा विभाग को इस मामले में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है. तावड़े ने कहा कि यदि आवश्यकता होगी, तो हम कार्रवाई करेंगे.