रायपुर. प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने एकात्म परिसर को चुनाव कार्यालय में तब्दील करने के बाद आज वहां पूजा-अर्चना की. भाजपा के कार्यकर्ता इस कार्यालय को अपने लिए बेहद लक्की मानते हैं. सीएम ने कार्यकताओं में जोश भरते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए लक्ष्स मिशन 65 को हमें पूरा करना है और इसे कार्यकर्ता ही पूरा कर सकते हैं. इस मौके पर भाजपा के सह-संगठन मंत्री सौदान सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्री राजेश मूणत, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य बड़े नेता और कार्यकर्ता शरीक हुए.
सीएम ने कहा कि हमें 51 फीसदी वोटों का लक्ष्य प्राप्त करना है और कार्यकर्ता ही इसे पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने इस कार्यालय में प्रवेश लिया था तब हमने सत्ता परिवर्तन का संकल्प किया था. आज भी मुझे याद है कि 2000 से लेकर 2003 तक जोगी शासन में लोग कैसे दहशत के माहौल में रहते थे. हमने संघर्ष के साथ विषम परिस्थितियों का सामना किया और 2003 से शुरू की गयी यात्रा 2018 तक चल रही है. सीएम ने कहा कि हम सभी की यादें इससे जुड़ी हुई हैं.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि चुनाव वही जीतता है, जो एक एक कार्यकर्ता से मिलता हो, योजनाओं के बारे में जानकारी लेता हो, एक एक बूथ स्तर पर जो काम करेगा वही चुनाव जीतेगा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि चुनाव करीब आते ही दावेदार भीड़ के साथ मेरे पास या सौदान जी के पास चले जाते हैं कई लोग तो दिल्ली भी चले जाते हैं. सौदान सिंह की तरफ ईशारा करते हुए उन्होंने कहा कि- भाई साहब अभी मुझे बोल रहे थे जो ज्यादा डेलीगेशन लाएगा उसका टिकट कट जाएगा.
>
आपको बता दें कि इस नए एकात्म परिसर में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ-साथ प्रेसवार्ता हॉल को भी सुसज्जित किया गया है. वहीं माना में बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर को अब भाजपा आवास के रूप में इस्तेमाल करेगी, जहां बाहर से आए आला नेता ठहर सकेंगे.