औरत को दुर्गा का रूप यूं ही नहीं कहा जाता, जब बात उसकी इज्जत की हो तो महिला स्वयं ही आगे बढ़कर अपनी इज्जत को बचा सकती है. इसकी एक बानगी आज उत्तरप्रदेश के इटावा में देखने को मिली.
बसरेहर इलाके दुर्गापुर में महिला को अकेला पाकर एक अज्ञात शख्स घर में घुस आया, उसने महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. पर महिला ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह उसे खंभे से बांध दिया. महिला यही पर नहीं रूकी उसे तेज धारदार हथियार से उसका लिंग काट दिया. उसके बाद महिला ने खुद पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेप की कोशिश करने वाले शख्स को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है. देर रात साहसी महिला की ओर से आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ बसरेहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है1 पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर, इलाके में महिला के साहस की लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं.