Home ब्रेकिंग न्यूज़ हॉलीक्रास स्कूल में मनमानी फीस वसूलने पर जमकर विरोध, धरने पर बैठे...

हॉलीक्रास स्कूल में मनमानी फीस वसूलने पर जमकर विरोध, धरने पर बैठे पैरेंट्स

724
हॉलीक्रास स्कूल

रायपुर। स्कलों प्रबंधन की मनमानी और नियमों के खिलाफ आज छात्रों के पैरेंट्स ने राजधानी के होलीक्रॉस स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है। लगातार स्कूल की फीस, वर्दी और किताबों के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोला है। बैरनबाजार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लोग दिखे।

तानाशाही स्कूल में इस कदर बढ़ गई है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर कुछ भी जवाब देने के लिए बचते हुए नजर आए। सुबह 8.30 से पैरेंट्स स्कूल गेट के पास जमा होने लगे। इसके बाद प्रिंसीपल और प्रबंधन विभाग इस मामले पर कुछ भी जवाब देने के नहीं थे। बता दें कि होलीक्रॉस स्कूल के एक बच्चे की सालाना फीस लगभग 8000 रूपए है, लेकिन इस बार 4000 से 5000 फीस बढ़ाने के एडमिन ने निर्देश जारी किए किए है।