Home दुर्ग संभाग कवर्धा शॉट सर्किट के कारण ट्रक में लगी आग, मौके पर ही ड्राइवर...

शॉट सर्किट के कारण ट्रक में लगी आग, मौके पर ही ड्राइवर की मौत

542

सूरज मानिकपुरी
कवर्धा. कबीरधाम जिले के लोहारा विकासखंड के पास राजितपुर में बिजली के तार से शॉट सर्किट होने पर ट्रक में आग लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार बिजली के तार के नीचे हाइवा ट्रक निकल रहा था, बिजली के तारों की लपेट में आने से अचानक शॉट सर्किट हुआ और ट्रक आग की चपेट में आ गया.

ट्रक के बुरी तरह जलने से मौके पर ही ड्राइवर की मृत्यु हो गयी. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.

<p></>