Home बस्तर संभाग सुकमा पांच लाख का ईनामी नक्सली मुठभेड़ में मारा गया, बड़ी वारदातों में...

पांच लाख का ईनामी नक्सली मुठभेड़ में मारा गया, बड़ी वारदातों में था शामिल

118

सुकमा. नक्सली बटालियन में एरिया कमांडर और खूंखार नक्सली सोयम कामा को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया है. इस नक्सली पर 5 लाख रूपये का ईनाम था. कोंटा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में सोयम को मार गिराया गया. वह 50 से ज्यादा बड़ी वारदातों में शामिल था.

कोंटा थाना क्षेत्र के कन्हाईगुड़ा में सोयम की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और एसटीएफ की एक टीम को आपरेशंस के लिए भेजा गया था. दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में खूंखार नक्सली मर गया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.