Home ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर में पहली बार मतदान करने पर मिलेगी होटलों में खाने में...

रायपुर में पहली बार मतदान करने पर मिलेगी होटलों में खाने में 10 फीसद की छूट

238
मतदान

रायपुर। मतदाता जागरूकता अभियान से स्वयं को जोड़ते हुए शहर के कई प्रतिष्ठित होटल संस्थानों ने 10 फीसद तक छूट देने का निर्णय लिया है। इस आशय की सूचना होटल संचालकों ने स्वीप जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह को दी है। इनमें होटल हयात, बेबीलोन प्राइवेट लिमिटेड, मैरियट, जोन बाय द पार्क, ग्रैंड इम्पीरिया, होटल वेंकटेश जैसे नामी होटल शामिल हैं। संभवता यह प्रयोग पहली बार हुआ है। इस ऑफर से वे लोग भी वोट डालने जाएंगे जो घर से बाहर नहीं निकलते थे। जानकारी के मुताबिक कई होटल और भी संपर्क में हैं।

15 फीसद छूट प्राप्त कर सकेंगे परिधि डायबिटीज सेंटर में

इंद्रावती कलोनी स्थित एक निजी डायबिटीज सेंटर सभी मरीजों को परामर्श शुल्क व अन्य चिकित्सकीय व्यय में 15 मई तक 15 फीसद की रियायत देगा। सेंटर संचालक डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व 23 अप्रैल को है। इसमें शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए उनका संस्थान यह छूट दे रहा है। अंगुली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाकर छूट ली जा सकती है।

हॉस्पिटल मरीजों को इलाज में देगा 10 फीसद छूट

मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए मोवा स्थित निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल 23 अप्रैल को मतदान करने वाले सभी मरीजों को उनके देयकों पर 10 फीसद छूट देगा। अस्पताल प्रबंधन ने स्वीप के अफसरों को पत्र लिखकर अपने निर्णय की जानकारी दी। यह छूट 15 मई तक प्रभावी होगी।