मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज मामले के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है। वहीं ईडी ने अनिल देशमुख को नोटिस भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को नोटिस भेजा और आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।
बता दें कि अनिल देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है। इसके अलावा आज सुबह ईडी ने उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है।
कल यानी शुक्रवार को ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई वाले घर पर छापेमारी की थी।कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।