Home राज्य छत्तीसगढ़ कोल परिवहन मामले में आईएएस बिश्नोई समेत चारों कोर्ट में पेश

कोल परिवहन मामले में आईएएस बिश्नोई समेत चारों कोर्ट में पेश

74
कोल परिवहन मामले में आईएएस बिश्नोई समेत चारों कोर्ट में पेश

रायपुर। कोयला परिवहन मामले में जेल में बंद आईएएस समीर बिश्नोई, मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी (सूर्यकांत का भाई) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज विशेष अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान ईडी चारों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता दस्तावेजी सुबूत पेश करने की तैयारी में हैं।

हालांकि तीनों लोगों ने जमानत मांगी है, जबकि सूर्यकांत के वकील ने कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रहे मामले का हवाला देकर राहत मांगी है। अभी सूर्यकांत के मामले में बहस जारी है। सुनवाई से पहले सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सूर्यकांत तिवारी ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए जब अचानक कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करना चाह रहा था, तो कोर्ट ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि इस तरह का कोई प्रसवधान नहीं है। तब ईडी ने सूर्यकांत को गिरफ्तार करने की कागजी कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी। दोनो पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने 12 दिन की रिमांड मंजूर की थी, जिसकी अवधि पूरी हो गई है।

बताया जा है कि ईडी एक बार फिर अदालत से सूर्यकांत तिवारी की रिमांड मांग सकती है। जेल भेजे गए आरोपियों के वकीलों ने उनको राहत दिलाने की कोशिश शुरू की है। बताया जा रहा है कि उनकी ओर से कुछ आवेदन अदालत में आयेगा। हालांकि जमानत को लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो रही है।