पाकिस्तान के इस युवा नेता की पॉपुलारिटी इतनी ज्यादा है कि एक महिला ने उसे देखने के लिए अपने शादी का रिसेप्शन तक छोड़ दिया. यह दिलचस्प मामला पाकिस्तान से सामने आ रहा है.
दरअसल दुल्हन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी की बहुत बड़ी प्रशंसक है. जब उसे पता चला कि शादी वाली जगह के पास बिलावल आए हैं तो वह तुरंत अपने शादी वाले कपड़े में ही भाग गयी. वह बिलावल की एक झलक पाना चाहती थी.
महिला ने आगे बताया कि उसके पिता, होने वाले पति और पूरा परिवार उसे आवाज देता रहा और काफी गुस्सा भी था. लेकिन वह सभी को नजरअंदाज करके वहां से चली गई. साथ ही उसने कहा कि, बिलावल के लिए मेरे प्यार ने मुझे निकाह का रिसेप्शन बीच में छोडऩे पर मजबूर किया. वह अपने चचेरे भाई के साथ इस जलसे में पहुंची थी. उनका दावा है कि वह पीपीपी की कट्टर प्रशंसक है और आज से पहले कोई भी जलसा नहीं छोड़ा है.