पटना. अक्सर आपने सुना होग कि दुल्हन ने बारात लौटा दी पर इसके पीछे की वजह रंग, शिक्षा या दहेज हुआ करती थी. पर क्या आपने कभी ये सुना है बिजली का कड़कना किसी की शादी टूटने का कारण बन सकती हैं. शायद आपका जवाब होगा नहीं पर बिहार के सारण जिले में दुल्हन ने शादी से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि बिजली कड़कने के बाद दुल्हा अजीब सी हरकत करने लगा.
मिली जानकारी के अनुसार चित्रसेन गांव की एक लड़की की शादी की की रस्में चल रही थी कि आसमान में बादल छाने लगे और बिजली कड़कने लगी. दुल्हन यह देखकर स्तब्ध हो गयी कि बिजली कड़कने के बाद दूल्हा बहुत ज्यादा डरने लगा और अजीब से हरकत करने लगा. दुल्हन ने तुरंत मंडप में ही शादी न करने का फरमान सुना दिया.
एक मिनट के लिए दोनों पक्ष के लोग स्तब्ध हो गए क्योंकि अधिकांश रस्में पूरी हो चुकी थी. पर जब दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया तो दुल्हन के परिवारवालों ने बारात ले जाने को कहा, जब वर पक्ष बहस करने लगे तो वधुपक्ष ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने वधुपक्ष के तीन लोगों को हमला करने के लिए हिरासत में ले लिया है.
इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग लड़की के समर्थन में बोल रहे हैं तो वहीं कुछेक दूल्हे के परिवार के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.