Home राज्य छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया हड़ताल कर रहीं नर्सों को अल्टीमेटम, 4 जून तक...

सरकार ने दिया हड़ताल कर रहीं नर्सों को अल्टीमेटम, 4 जून तक काम पर लौटे नहीं तो किया जाएगा बर्खास्त

106
सरकार ने दिया हड़ताल कर रहीं नर्सों को अल्टीमेटम, 4 जून तक काम पर लौटे नहीं तो किया जाएगा बर्खास्त

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर लेगभग पंद्रह दिनों से हड़ताल कर रही नर्सों को सरकार ने अल्टीमेटम दिया है। सरकार ने कहा कि अगर नर्स 4 जून ​तक काम पर वापस नहीं लौटीं तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। विदित हो कि शुक्रवार को नर्सो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जहां खुले में उन्हें रखा गया था। इससे नर्सों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा था। सरकार ने हड़ताल के लंबी खिंच जाने के चलते एस्मा लगा दिया था। सरकारी अस्पतालों में नर्सों की हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानी हो रही है।