रायपुर। बीए, बीकॉम, बीएससी व बीसीए फाइनल ईयर की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी। सेकेंड ईयर का पेपर 2 मार्च और फर्स्ट ईयर की परीक्षा होली के बाद यानी 16 मार्च से शुरू होगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। परीक्षा का शेड्यूल जारी करने से पहले कॉलेजों के प्राचार्यों से बात की गई थी। कई सुझावों के बाद ही टाइम-टेबल जारी किया गया है। इसे कॉलेजों को भी भेज दिया गया है। होली 8 मार्च को है। इसलिए 1 से 4 मार्च तक कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
इसके बाद 11 मार्च से फिर पेपर शुरू होंगे। इस बार ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा पहले शुरू की जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि इसके नतीजे भी पहले आएंगे। रविवि की वार्षिक परीक्षा के लिए इस बार करीब 1.60 लाख आवेदन मिले हैं। पिछली बार आवेदनों की संख्या 1.82 लाख थी।
जानकारी के अनुसार वार्षिक परीक्षा 80 से अधिक केंद्रों में आयोजित होगी। केंद्रों की लिस्ट जल्द ही विवि से जारी की जाएगी। रविवि के वार्षिक परीक्षा शेड्यूल के अनुसार इस बार बीए की परीक्षा जिसमें फर्स्ट, सेकेंड व फाइनल ईयर शामिल हैं 1 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगी। बीकॉम की परीक्षा 1 मार्च से 27 अप्रैल और बीएससी की 1 मार्च से 22 मई तक होगी। बीसीए का पेपर 1 मार्च से 10 अप्रैल तक होगा। इसी तरह एमए राजनीति विज्ञान की परीक्षा 20 अप्रैल से 16 मई तक होगी। एमए हिंदी का पर्चा 8 अप्रैल से 4 मई तक होगा। एमए इंग्लिश 25 अप्रैल से 18 मई और एमए इतिहास की परीक्षा 8 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित की जाएगी।