आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख व 2008 के मुंबई हमलों का मास्टर माइंड खूखार आंतकी हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीतिक में पैठ बढ़ाने के लिए नया पैंतरा अपना रहा है.
हाफिज सईद ने ननकाना साहिब में पाकिस्तानी सिखों के साथ एक विशेष बैठक कर आगामी चुनाव में अपने राजनीतिक दल के लिए समर्थन मांगा है.
सईद ने उन्हें भड़काते हुए कहा, ‘सिख बहादुर कौम है, लेकिन भारत में उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं. पाक सरकार इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाती, क्योंकि वह भारत से दोस्ती चाहती है.’
इस मुलाकात के दौरान हाफिज सईद के साथ एम-मुस्लिम लीग का प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी मौजूद था. यह संगठन जेयूडी की राजनीतिक शाखा है, लेकिन पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसे अभी तक पंजीकृत नहीं किया है. गृह मंत्रालय की आपत्ति के बाद यह फैसला लिया गया था.