अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर में नवजात बच्चे का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है। नवजात के शव का आधा हिस्सा कुत्तों ने नोंच कर खा लिया था। लोगों ने बच्चे के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के मेडिकल कॉलेज इलाके से लगे बीही बाड़ी में कटहल तोड़ने पहुंचे एक व्यक्ति ने नवजात के आधे शव को देखा। बच्चे के कमर के नीचे का हिस्सा कुत्तों ने नोच खाया था। उसने आसपास के लोगों को बुलाया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे दफन कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।