हरियर छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण महाअभियान

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 2 अगस्त को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में सवेरे 11 बजे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वन विभाग द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण महाअभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री महेश गागड़ा, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद रमेश बैस, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, विधायक सत्यनारायण शर्मा और श्रीचंद सुन्दरानी, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष शारदा वर्मा, नगर निगम वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अश्वनी धु्रव, जोन क्रमांक 8 के अध्यक्ष सोमनलाल ठाकुर और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएल वर्मा विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सीके खेतान और प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह भी उपस्थित रहेंगे।