Home दुर्ग संभाग कवर्धा चार दिनों से लापता हवलदार की लाश संदिग्ध अवस्था में खार में...

चार दिनों से लापता हवलदार की लाश संदिग्ध अवस्था में खार में मिली

740
Hav's dead body found in Khar in suspicious condition

सूरज मानिकपुरी
कवर्धा. शहर से लगे हुऐ लगभग 7 किलोमीटर कि दूरी पर बोड़ला बाल्क भोरमदेव थाना अर्तगत ग्राम सिघंनपुरी के खार में संदिग्ध आवस्था मे लाश मिली है. भोरमदेव थाना प्रभारी संजय यादव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 17 वी बटालियन का हवलदार बताया जा रहा है. मृतक की पहचान गेंदलाल मंडावी(37 वर्ष) के रूप मं हुई है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से लापता था. वह कांकेर जिले के नरहरपुर का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से परेशान था जिसके वजह से अधिक शराब का भी सेवन कर रहा था. फिलहाल परेशानी का सबब पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी है.