सूरज मानिकपुरी
कवर्धा. शहर से लगे हुऐ लगभग 7 किलोमीटर कि दूरी पर बोड़ला बाल्क भोरमदेव थाना अर्तगत ग्राम सिघंनपुरी के खार में संदिग्ध आवस्था मे लाश मिली है. भोरमदेव थाना प्रभारी संजय यादव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 17 वी बटालियन का हवलदार बताया जा रहा है. मृतक की पहचान गेंदलाल मंडावी(37 वर्ष) के रूप मं हुई है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से लापता था. वह कांकेर जिले के नरहरपुर का रहने वाला था.
पुलिस ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से परेशान था जिसके वजह से अधिक शराब का भी सेवन कर रहा था. फिलहाल परेशानी का सबब पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी है.