Home राज्य छत्तीसगढ़ हेड कांस्टेबल को ट्रेन में आया हार्ट अटैक, परिवार के साथ आ...

हेड कांस्टेबल को ट्रेन में आया हार्ट अटैक, परिवार के साथ आ रहे थे रायपुर

26
कोल्डड्रिंक पीने के बाद एक बच्ची की मौत, 2 बच्चों की हालत गंभीर

रायपुर। जिले में PHQ में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल की ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है उन्हें मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में हार्ट अटैक आया। वे ट्रेन से बेतवा रायपुर जा रहे थे, जहां उनकी मौत हो गई।

रायपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनिरुद्ध कुमार दीक्षित पिता कृष्ण चंद्र दीक्षित उम्र 56 वर्ष बोरिया रोड रायपुर के रहने वाले थे। जो बेतवा ट्रेन से कानपुर से रायपुर जा रहे थे। वह सुबह करीब 8:00 बजे ट्रेन में शौच के लिए गये, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे तो उनकी पत्नी अन्नपूर्णा दीक्षित शौचालय के पास गई जहां वह गिरे पड़े थे।

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसका शव अनूपपुर में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कर्मियों ने नीचे उतारा। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अनूपपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल के साथ उसकी पत्नी और बेटी रायपुर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।