गरियाबंद. देवभोग के घुमरगुड़ा मीडिल स्कूल में शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले ही दिन स्कूल में ताला जड़कर अपना विरोध जताया. छात्र और ग्रामीण स्कूल के ही पास अनिश्चिकाल के लिए धरने पर बैठ गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में पिछले 2 साल से एक ही महिला टीचर है जो छटवीं, सातवीं और आठवीं तीनों की कक्षाएं लेती हैं और साथ ही हेडमास्टर का काम भी संभालती है. इस कारण बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी अपनी इस समस्या से जिला शिक्षाधिकारी को अवगत कराया था. उन्होंने नए शिक्षक नियुक्त करने की बात कही थी लेकिन इस सत्र में भी किसी शिक्षक की नियुक्ति न होने की वजह से ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है.
शिक्षिका मीना सोनी इस स्कूल में हेडमास्टर हैं लेकिन शिक्षक न होने की वजह से वह सभी कक्षाओं को पढ़ाती हैं इसलिए बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि वह नए शिक्षक की नियुक्ति के बाद ही स्कूल में जड़ा ताला खोलेंगे.