रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में किसी भी पद पर भर्ती के लिए अब सौ रुपए से ज्यादा आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। जबकि स्पीच थैरेपी औैर फिजियोथैरेपी से संबंधित पदों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वशासी समिति की बैठक में अफसरों को इसके निर्देश दिए। सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज में हुई इस स्वशासी समिति की बैठक में सिंहदेव ने कहा कि विभाग के पास जो राशि है उसका उपयोग कर सुविधाओं का विस्तार किया जाए।
सिंहदेव ने कहा कि नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से न्यूनतम राशि ली जाए। वे पांच सौ हजार रुपए नहीं दे पाएंगे इसलिए उनसे सौ रुपए से ज्यादा फीस न ली जाए। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर पीएम रिपोर्ट देने के निर्देश अफसरों को दिए। सिंहदेव ने हमर लैब की मशीनें और कंज्यूमेबल्स की समीक्षा भी की और अंतर्विभागीय अनुमतियां और समन्वय पर चर्चा की।
चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री को लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी मशीनों की सूची सौंपते हुए कहा कि इन मशीनों के उपलब्ध हो जाने से प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय में लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है। इसमें सिंहदेव ने कहा कि जल्द ही इस तरह की मशीनें उपलब्ध करवाने पर विचार करेंगे।
सिंहदेव ने कहा कि मरीजों को दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए कोई समस्या आती है तो उसकी जानकारी विभागों की विस्तार से समीक्षा की। 43 लाख की कंप्यूटराइज्ड स्पीच लैब में स्पीच थेरेपी का शुल्क पांच सौ करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन मंत्री ने इसे निरूशुल्क रखने के निर्देश दिए।