बालोद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय पार्टियों ने जमकर कमर कस की हैं। जहाँ प्रचार प्रसार में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से आगे नज़र आ रही हैं। कांकेर लोकसभा प्रत्याशी वीरेश ठाकुर के पक्ष में वोट मांगने तथा केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने अपील करने जहां सीएम भूपेश बघेल 12 दिनों के भीतर जिले के तीनों विधानसभा का धुंआधार दौरा किया था। तो वही कुछ दिनों पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी ग्राम लाटाबोड़ पहुच आमसभा को सम्बोधित कर कांग्रेस के3 पक्ष में प्रचार प्रसार किया था।
इसी क्रम में आज रविवार को छग शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डौंडी में कांकेर लोकसभा प्रत्याशी वीरेश ठाकुर के पक्ष में वोट मांगने पहुचे हैं। मंत्री टीएस सिंहदेव 3 बजकर 30 मिनट पर हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुचे।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने डौंडी नगर पंचायत के मुख्य बाजार में सभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ मंच में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़ियाँ, संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे, नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष काशी निषाद, दल्लीराजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष संगीता शिबु नायर, डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम भंसाली सहित प्रमुख कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मंच में मौजूद रहे।
मंच में नही मिली जगह
सबसे बड़ी बात जो उक्त सभा स्थल में नज़र आईं वह यह कि डौंडी नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता खिलेंद्र भुआर्य को मंच में जगह नही मिली। या यूं कहें वे उपेक्षा का शिकार हो गए। जबकि दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष काशी निषाद व डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम भंसाली को मंच में स्थान दिया गया और डौंडी नगर पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र भुआर्य को मंच में स्थान नही दिया गया। जबकि छग शासन के 2 मंत्री मंच पर मौजूद रहे।
कही न कही आपसी विवाद उक्त कार्यक्रम में नज़र आया हैं। बता दे कि डौंडी नगर पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र भुआर्य कांग्रेसी नेता के साथ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद भी आसीन हैं।