बिलासपुर 14 मार्च। नागरिक आपूर्ति निगम यानी नान घोटाला को लेकर आज बिलासपुर हाईकोर्ट मंे सुनवाई होनी है। कोर्ट आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व डीजी मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि भूपेश सरकार की ओर से पक्ष रखने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम कोर्ट में आ सकते हैं।
गौरतलब है कि 2015 में उजागर इस नान घोटाले को राज्य की कांग्रेस सरकार गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया तेजी से कर रही है। इसके लिए हाल ही में सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। जिस पर रोक लगाने के लिए धरमलाल कौशिक ने एक जनहित याचिका भी दायर करते हुए कहा था कि जिन मामलों में एक बार जांच हो चुकी है, उसी मामले में देाबारा एसआईटी गठन करना असंवैधानिक है।