रायपुर। हिमालयन हाइट्स कॉलोनी में 10वीं मंजिल से गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है। मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है और न ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायी है। महिला की मौत से कॉलोनी में भी दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही महिला की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।