Home रायपुर संभाग रायपुर छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेगी कांग्रेस, बीजेपी की हार की होगी शुरूआत

छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेगी कांग्रेस, बीजेपी की हार की होगी शुरूआत

100

रायपुर. कर्नाटक में कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्विट के माध्यम से छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने की बात कही है. उन्होंने लगातार दो ट्विट किए जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में बहुमत से कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

भूपेश बघेल ने अपने पहले ट्वीट में कहा है कि आज यह निश्चय और दृढ़ हुआ कि कांग्रेस के लिए जीत का पहला अध्याय हम लिखेंगे, भाजपा की हार की शुरुआत छत्तीसगढ़ से ही होगी, मेरी जिम्मेदारी बहुमत लाने की है और वो तो मैं लाकर ही रहूंगा.

भूपेश बघेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि जीत का भरोसा जो मेरे भीतर है, उसका कारण हमारे कार्यकर्ताओं का संघर्ष, जोश और उत्साह है, हमारा एक-एक कार्यकर्ता एक नया इतिहास रचने को तैयार बैठा है.

कर्नाटक में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर हो रही है. इस पर प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि जहां-जहां राहुल ने कदम रखे हैं, वहां कांग्रेस की हार हुई है. अब वे छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.