Home राज्य छत्तीसगढ़ प्रदेश में होम डिलीवरी भी शुरू, भीड़ को रोकने आज से रायपुर...

प्रदेश में होम डिलीवरी भी शुरू, भीड़ को रोकने आज से रायपुर में 15 शराब दुकानें बंद

233
शराब दुकानें

रायपुर। लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलने के बाद बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इस बीच भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शराब की शराब की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद लोगों ने मंगलवार से ही घर पर ही शराब मंगाना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके लिए 120 रुपए डिलीवरी चार्ज देना होगा। साथ ही आधार नंबर भी बताना पड़ेगा। वहीं, रायपुर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए 15 दुकानें बंद करने का फैसला किया है।

रायपुर में मंगलवार से एक देशी और 10 विदेशी शराब दुकानें ही खोली जाएंगी। जबकि 4 देशी और 11 विदेशी दुकानें बंद रहेंगी। रायपुर समेत प्रदेश की 653 दुकानों से एक दिन में सोमवार को 35 करोड़ की शराब बिकी है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में जमकर शराब बिक रही है। जो लोग धूप से बचने के लिए लाइन में नहीं लग रहे, वे दूसरों से ही खरीदकर ले जा रहे हैं।

इस वेबसाइट पर कर सकते है आर्डर

आबकारी विभाग ने होम डिलीवरी की अनुमति दी है। इसके लिए वेबसाइट http://csmcl.in या प्ले स्टोर से CSMCL APP डाउनलोड कर बुकिंग करा सकते हैं।