Home राज्य छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग- तीन गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, पुलिस एवं क्राइम ब्रांच...

ब्रेकिंग- तीन गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही

675
ब्रेकिंग- तीन गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही

राहुल पांडेय
बलौदाबाजार. पुलिस अधीक्षक आर. एन. दास के निर्देशन व क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के माग दर्शन पर क्राइम ब्रांच एवं सरसीवा पुलिस के संयुक्त कार्यवाही से तीन गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, जिनसे जिससे 13 किलो गांजा जब्त किया गया है.

थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की जिससे तीन व्यक्तियों से 13 किलो गांजा एवं बाइक जब्त किया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकेटिव एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि सरसींवा में कन्हैया रात्रे गोड़म, बिधनेस अनंत गोड़म एवं नंद कुमार दुबे बालपुर नामक 3 व्यक्ति नशे की एक बड़ी खेप खपाने की फिराक में थे. आरक्षक मुकेश तिवारी ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी और छापामारी किये जाने की इजाज़त मांगी. कार्यवाही करने के लिये अधिकारियों की ओर से हरी झंडी मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी एस एस मौर्य ,एस आई बी के सोम प्र.आरक्षक कौशल पैकरा एवं क्राइम ब्रांच टीम प्रधान आर. राजकुमार ठाकुर, आरक्षक अंजोर मांझी, नरेश खुटे, जितेन्द्र सिंह के साथ मिलकर कार्यवाही की गई जिसमें तीनों आरोपी गांजा सहित दबोच लिए गए. इन तीनों तस्करों के पास क्रमश: नंद कुमार दुबे से 4 किलो , बिधनेश से 6 किलो एवं कन्हैया से 3 किलो गांजा जब्त किया गया.