मुंगेली। आज पीएम आवास योजना की मांग को लेकर सैकड़ों हितग्राहियों ने लोरमी नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया। नाराज लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। बता दें कि लोरमी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर जेसीसीजे का कब्जा है।
इस दौरान जेसीसीसी के नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने लोरमी नगर पंचायत कि सीएमओ सबीना अनंत को ज्ञापन भी सौंपा गया। नाराज लोगों ने आरोप लगाया कि इंजीनियर और सीएमओ की लापरवाहियों की वजह से उन्हें 2 महीनों से आवास के लिए भटकना पड़ रहा है।
वहीं, नगर पंचायत की सीएमओ सवीना अनन्त का कहना है कि मामले की रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में सौंप दी गई है। वहां से जैसा निर्देश मिलेगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।