Home क्राइम अवैध रेत खनन मामले में राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही, 1...

अवैध रेत खनन मामले में राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही, 1 चैन माउंटेन सहित 11 हाइवा जब्त

571
अवैध रेत खनन

बालोद। बीती रात करीबन 2 बजे राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम ने ओरमा रेत खदान के समीप ही एक निजी जमीन से रेत निकाले जाने पर 1 चैन माउंटेन सहित 11 हाइवा को जब्त किया हैं। उक्त कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई हैं। मिली जानकारी अनुसार ग्राम ओरमा में एक निजी जमीन से रेत का अवैध खनन करने की खबर एसडीएम हरेश मंडावी को प्राप्त हुई।

जिसके बाद एसडीएम हरेश मंडावी अपने दलबल व पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुचे। जहां चैन माउंटेन के जरिये रेत का खनन कर परिवहन किया जा रहा था। राजस्व विभाग की टीम को देखते ही रेत से भरी हाइवा ने रेत को मौके पर ही खाली कर दिया। जिसके बाद एसडीएम हरेश मंडावी ने मौके पे 1 चैन माउंटेन व 11 हाइवा को जब्ती बना कार्यवाही की हैं। जब्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस थाना बालोद के परिसर में रखा गया हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार जब्त की गई सभी गाड़ियां राजनांदगांव की हैं। ठेकेदार अतुल गोयल निवासी राजनांदगांव की 4 हाइवा, ठेकेदार अभिषेक गुप्ता निवासी राजनांदगांव की 4 हाइवा, ठेकेदार दिलेश्वर साहू निवासी राजनांदगांव की 1 हाइवा और श्री बालाजी राजनांदगांव की 1 हाइवा को जब्त किया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेत का अवैध खनन बालोद के किसी ईंट भट्ठा ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा था। जिसमे एक युवा कांग्रेसी नेता की संलिप्ता की बात भी सामने आ रही हैं।