नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने यह मैच सात विकेट से जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारत ने सात विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए काइल मायर्स ने 73 रन की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार ने इस मैच में 76 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई।
इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि वो भी एबी डिविलियर्स की तरह मैदान के चारो तरफ शॉट खेल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने एक शानदार अपर कट भी खेला, जिसने सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी।
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और दिखा दिया को मौजूदा समय के एबी डिविलियर्स हैं और उनके अंदर भी मैदान के चारो तरफ शॉट खेलने की क्षमता है। अपनी 76 रन की पारी में उन्होंने आठ चौके और तार छक्के लगाए।
पांच गेंद खेलकर लौटे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में पांच गेंदों में 11 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। उनकी पीठ में चोट लगी है और अब तक अगले टी20 में उनका खेलना तय नहीं है। टी20 विश्व कप के लिहाज से रोहित का पूरी तरह फिट रहना अहम है और भारतीय टीम चाहेगी कि वो जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैच खेलें।