रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहला इंटरनेशनल वनडे मैच कल होगा, लेकिन रोमांच शुरू हो गया। प्रदेश के अलावा देशभर से क्रिकेटप्रेमियों का आना शुरू हो गया है। नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में आज दोपहर 1 से 4 बजे तक न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास करेगी। भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 बजे के बाद अभ्यास के लिए आ सकते हैं। बता दें कि 21 जनवरी को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार रात रायपुर पहुंच गईं।
कड़ी सुरक्षा में दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर खासतौर पर बुलाई गई बस में सवार हुए और एयरपोर्ट पर इकट्ठा सैकड़ों फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रोहित शर्मा और टॉम लेथम की टीमें हैदराबाद से करीब 6.15 बजे रायपुर पहुंचीं, जबकि विराट कोहली अकेले शाम 7.30 बजे आए। दोनों टीमों को लभांडी के एक निजी होटल में पहुंचाया गया। वहां ढोल-नगाड़े, छत्तीसगढ़िया नृत्य और गमछा देकर खिलाड़ियों का स्वागत भी किया गया।
ये है पूरी टीम
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड टीमः टाम लेथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रेसवेल, मिशेन ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कांवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लाकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरेल मिशेल, हेनरी शिपले, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी।