नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के दो अफसर लापता हैं। सोमवार को एक न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दी। बताया जाता है कि यह दोनों अधिकारी सुबह 8.30 बजे लापता हुए। इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इन दोनों अफसरों का फौरन पता लगाने को कहा है। पिछले दिनों दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के दो अफसरों जासूसी के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को 24 घंटे में पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था।