एडवांस डिग्रीधारी भारतीयों को अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने और काम करने के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करने को 150 साल से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। अमेरिकी थिंक टैंक कैटो इंस्टीट्यूट ने ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार की अवधि को लेकर अपनी गणना के आधार पर यह अनुमान जताया है। 20 अप्रैल, 2018 तक 6,32,219 भारतीय आव्रजक, उनके पति/पत्नी और बच्चे ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे थे।
हाल में अमेरिका के नागरिकता व आव्रजन सेवा विभाग ने आवेदनों की संख्या जारी की है। इंस्टीट्यूट ने समय की गणना करते समय आवेदनों की संख्या के साथ ही 2017 में जारी किए गए ग्रीन कार्ड की संख्या को भी ध्यान में रखा है। 2017 में 22,602 भारतीयों को ग्रीन कार्ड दिया गया।
आव्रजक श्रेणी के मुताबिक इंतजार अवधि अलग
संस्थान के मुताबिक, विभिन्न श्रेणी के आव्रजकों के लिए ग्रीन कार्ड की इंतजार अवधि भी अलग है। इसमें सबसे कम प्रतीक्षा अवधि ईबी-1 श्रेणी के आव्रजकों के लिए है। इन्हें महज छह साल का इंतजार करना पड़ेगा। इस श्रेणी में 83,578 भारतीय ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। ईबी-3 श्रेणी के भारतीय आव्रजकों को 17 साल इंतजार करना होगा। इस श्रेणी में 1,15,273 भारतीय हैं।
ईबी-2 श्रेणी में हैं चार लाख से ज्यादा भारतीय
सबसे ज्यादा 151 साल का इंतजार ईबी-2 श्रेणी के आव्रजकों को करना होगा। इस श्रेणी में 4,33,368 भारतीय हैं। पिछले साल इस श्रेणी के 6,641 भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिला। अमेरिकी कानून के मुताबिक इस श्रेणी में हर देश से सात फीसदी लोगों को ही ग्रीन कार्ड दिया जा सकता है।