जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस भारत-पाकिस्तान की दोस्ती के साथ है. उनका मानना है कि भारत पाकिस्तान की दोस्ती जम्मू कश्मीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.
बारामुला में फारूक अब्दुल्ला ने कहा ‘नेशनल कांफ्रेंस उन सभी रास्तों के साथ खड़ा है जो भारत और पाकिस्तान की दोस्ती का कारण बनते हैं. मेरा मानना है कि राज्य के लिए दो देशों की दोस्ती काफी मायने रखती है. जिस दिन दोनों देशों में दोस्ताना संबंध होंगे, तब कश्मीर का मुद्दा भी हल किया जा सकता है.’
अब्दुल्ला का कहना है ‘हम सरकार नहीं बनाना चाहते थे क्योंकि हम सत्ता का आनंद लेना चाहते थे. जो राज्यपाल अब कर रहे हैं हम सभी उसकी रक्षा करना चाहते थे. हम 35ए की रक्षा करना चाहते थे, यह सरकार लंबे समय तक टिकेगी नहीं.’
उन्होंने कहा कि आखिरकार यह लोगों को तय करना होगा कि क्या किया जाना है. हम सत्ता के लिए भूखे नहीं थे. पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन हम साथ आए. क्यों? आप देख सकते हैं हैं कि जे एंड के बैंक आज किस हालत में है.
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय सिख समुदाय के लिए करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. देश की आजादी के 71 साल बाद खुले इन दरवाजों के बाद से ही भारत-पाकिस्तान की दोस्ती और कश्मीर मुद्दे को लेकर देश में बहस हो रही है.