बालोद। जिले में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में सूचना विभाग के एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद की ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगवाने का झांसा देता था। उसने एक युवक को भी चपरासी बनवाने की बात कही और उसके 1.85 लाख रुपए ठग लिए। नौकरी नहीं मिलने पर जब युवक ने रुपए वापस मांगे तो बार-बार टालता रहा। परेशान होकर युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। मामला बालोद कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गुंडरदेही, खुटेरी निवासी वेदराम निषाद का बालोद के झलमला में रहने के दौरान ढाबाडीह निवासी यशवंत कोठारी से परिचय हुआ। यशवंत रायपुर में सूचना विभाग में तृतीय ग्रेड क्लर्क है। यशवंत ने वेदराम को सरकारी नौकरी लगवा देने की बात कही। आरोप है कि यशवंत ने जनवरी 2015 में कहा कि उसकी अफसरों में ऊंची पहुंच है। वह वेदराम की आदिवासी विकास विभाग बालोद में चपरासी की नौकरी लगवा सकता है। ऐसे ही मामले में गड़बड़ी पाई गई है।