माता-पिता बहुत सोच-समझकर अपने बच्चे का नाम रखते हैं पर क्या आपने कभी सुना है कि बच्चे के नाम को बदलने के लिए कोर्ट खुद ही आदेश दे दे. ऐसा ही दिलचस्प मामला इटली से सामने आया है. जहां कोर्ट ने एक अभिभावक को अपनी 18 माह की बेटी के नाम को बदलने का आदेश दिया है.
बच्ची का नाम माता-पिता ने ब्लू रखा है, जिसे लेकर कोर्ट को आपत्ति है. ये विवाद इसलिए है क्योंकि साल 2000 में इटली के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा एक कानून पारित किया गया था. जिस मुताबिक बच्चों के नाम उनके लिंग के अनुरुप होना चाहिए। मतलब बच्ची का नाम स्त्रीलिंग होना चाहिए.
इस कानून के अनुसार बच्ची का नाम उसके जेंडर से मेल नहीं खाता इसलिए कोर्ट ने कहा कि या तो माता-पिता खुद ही बच्ची का नाम बदल लें या फिर कोर्ट खुद कोई नाम रख देगा.
दूसरी तरफ बच्ची के माता-पिता का कहना है कि अमेरिकी सिंगर बियॉन्से ने भी अपनी बेटी का नाम ब्लू ही रखा हुआ है. साथ ही आंकड़ों के अनुसार इटली में साल 2016 में 6 और 2015 में 5 लड़कियों का नाम ब्लू रखा गया.