बेंगलुरु. शादी के कार्ड को खास और अलग बनाने के लिए जोड़े कई अनोखी कोशिशें करते हैं। कर्नाटक के तटीय शहर में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी के कार्ड को खास बनाने के लिए बीजेपी और पीएम मोदी के नाम का सहारा लिया। इस जोड़े ने बीजेपी सरकार की उपबल्धियों का बखान कार्ड पर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।
36 साल के प्रवीण सोमेश्वर आगामी 31 दिसंबर को हेमलता से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड एक खास अंदाज में डिजाइन करवाया है और इसपर पीएम मोदी की तस्वीर भी छपी है। कार्ड पर गिफ्ट्स की मांग के बदले लिखा गया है कि आप पीएम मोदी के लिए वोट करें, यही हमारा गिफ्ट है।
>
प्रवीण फिलहाल कुवैत में काम कर रहे हैं, जहां से फोन पर उन्होंने बताया, ‘प्रधानमंत्री के काम को सलाम करने और उनकी तारीफ के लिए यह हमारी ओर से उठाया गया एक छोटा सा कदम है।’