Home बड़ी ख़बर जम्मू-कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर, एक जवान...

जम्मू-कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर, एक जवान शहीद, 4 घायल

148
जम्मू-कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर, एक जवान शहीद, 4 घायल
जम्मू-कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर, एक जवान शहीद, 4 घायल

नई दिल्ली। आज सुबह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा क्षेत्र में एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन से एक जवान और 2 नागरिक समेत 4 घायल हो गए हैं।

पाकिस्तान रेंजर्स ने सुबह 4:30 बजे आररएस पुरा सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई।

सीजफायर को देखते हुए प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 3 किमी के क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि जनवरी में आरएस पुरा सेक्टर में लगातार सीजफायर उल्लंघन के चलते लोगों को अपना घर छोड़ कर जाने को मजबूर होना पड़ा।

बता दें कि रमजान के महीने को देखते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा अभियानों पर रोक लगा दी है।

सरकार ने यह फैसला घाटी और आस पास के इलाकों में शांति का माहौल देने के लिए किया गया है। वहीं घाटी के अंदर जरूरी होने पर सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद से सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।