जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।
राज्यपाल के श्रीनगर स्थित आवास में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर और भाजपा नेता सत शर्मा मौजूद थे। राज्यपाल शासन में यह पहली सर्वदलीय बैठक थी। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया गया था।
मंगलवार को भाजपा के समर्थन वापसी से पीडीपी-भाजपा सरकार गिर गई थी और बुधवार को राज्यपाल शासन लागू हो गया था। भाजपा ने राष्ट्रीय हित में घाटी की खराब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए समर्थन वापस लिया था। इसलिए माना जा रहा है कि इन सारी स्थितियों पर बैठक में चर्चा होगी।