Home राज्य छत्तीसगढ़ जनकबाड़ा के एक प्लाईवुड फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग, लाखों...

जनकबाड़ा के एक प्लाईवुड फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

165
जनकबाड़ा के एक प्लाईवुड फैक्टरी में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

रायपुर. महावीर गोशाला के पीछे बीती एक प्लाईवुड गोदाम में भीषण आग लग गयी, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान का नाम राम सेल्स बताया जा रहा है. गोदाम मालिक द्वारा जानकारी मिलते ही मौके पर 6 फायर बिग्र्रेड गाड़ी पहुंची. भीषण आग की वजह से 4-5 घंटे बाद ही आग को बुझाया जा सका.

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. लेकिन तब तक के गोडाउन में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया था. पुलिस ने बताया कि कितने का नुकसान हुआ है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. पर गोडाउन में रखे प्लाईवुड, सीमेंट प्लाई जलकर खाक हो गए है.