Home अजब गजब जंगल से भटके हिरण को कुत्ते बना रहे थे शिकार, सही समय...

जंगल से भटके हिरण को कुत्ते बना रहे थे शिकार, सही समय पर मिला इलाज, अब कानन पेंडारी में होगा नया घर

305

विनोद नामदेव
गंडई पंडरिया. पानी की तलाश में वन्य जीव जंगलों से निकलकर शहर की तरफ आ रहे हैं और इन मासूम जानवरों को कुत्ते अपना शिकार बनाते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या आज सुबह तालाब के पास हुआ. जहां जंगल से भटक कर गांव की ओर आया हिरण लावारिस कुत्तों का शिकार बनते-बनते बच गया.

दरअसल हिरण को देखकर कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया जिससे घबराकर हिरण भागा फिर भी कुत्तों ने उसे घायल कर दिया. जब ग्रामीणों ने घायल अवस्था में हिरण को देखा तो गंडई में पदस्थ पशुचिकित्सक डॉ संदीप इंदुलकर को बुलाकर उसका इलाज कराया और इसकी जानकारी छुईखदान के वन विभाग को भी दी गयी. उपचार उपरांत हिरन को वन विभाग के गाड़ी से गंडई के पशुचिकित्सालय लाया गया है एवं यहां से कानन पेंडारी भेजा जायेगा.