Home मनोरंजन बॉलीवुड ‘जवां है मोहब्बत…’ पर ऐसे थिरकीं ऐश्वर्या राय, 72 लाख बार देखा...

‘जवां है मोहब्बत…’ पर ऐसे थिरकीं ऐश्वर्या राय, 72 लाख बार देखा गया Video

294
फिल्म 'फन्ने खां' का आया पहला गाना 'मोहब्बत', ऐश्वर्या ने यूं बिखेरी चमक

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस (44) ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘फन्ने खां’ से फिल्मों वापस एंट्री कर रही हैं। इसमें वह ‘बेबी सिंह’ के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ऐश का अब पहला गाना भी रिलीज किया जा चुका है। तबरीबन 12 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 72 लाख से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं।

देखें गाना..

टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘जवां है मोहब्बत… समझ ले इशारा…’ गाने को रिलीज कर दिया है। इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन स्टेज पर परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं। डांस फ्लोर पर कई बार धमाल मचा चुकी ऐश्वर्या का ये गाना यूट्यूब पर काफी हिट हो चुका है।

देखें ट्रेलर..

बता दें कि अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित, ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ‘ताल’ के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएगी। म्यूजिकल कॉमेडी ‘फन्ने खां’ एक पिता की कहानी है जो अपनी महत्वाकांक्षी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहता है। ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका में नजर आएंगी।