Home मनोरंजन बॉलीवुड जेपी दत्ता को आजतक नहीं मिला जवाब, आखिर अभिषेक बच्चन ने क्यों...

जेपी दत्ता को आजतक नहीं मिला जवाब, आखिर अभिषेक बच्चन ने क्यों छोड़ दी थी पलटन

239
जेपी दत्ता को आजतक नहीं मिला जवाब, आखिर अभिषेक बच्चन ने क्यों छोड़ दी थी पलटन

देशभक्ति पर अधारित फिल्‍म ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी’ बनाने वाले जेपी दत्ता की अपकमिंग फिल्म ‘पलटन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इंडो-चाइना वॉर पर बनी ये फिल्म सुर्खियों में तब आई जब अभिषेक बच्चन ने शूटिंग के दौरान फिल्म करने से इंकार कर दिया। अभिषेक के फिल्म छोड़ने के पीछे कारण को निर्देशक जेपी दत्ता अभी तक नहीं समझ पाए। इस बात का खुलासा उन्होंने ट्रेलल लॉन्चिंग के दौरान किया।

दरअसल, फिल्म ‘पलटन’ से एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए ‘कमबैक’ साबित होनी वाली थी, लेकिन आखिरी समय में जूनियर बच्चन ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया और निर्देशक जेपी दत्ता का कहना है कि अभिषेक के इस फैसले का कारण उन्हें मालूम नहीं है। अभिषेक ने फिल्म छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई आज भी जेपी दत्ता इस बात को समझ नहीं पाए हैं कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके चलते अभिषेक ने ये फिल्म छोड़ दी।

हाल ही में पलटन के ट्रेलर रिलीज के दौरान जब मीडिया ने उनसे ये सवाल किया कि क्या उन्हें पता चला कि अभिषेक ने पलटन क्यों छोड़ी तो इस पर उन्होंने कहा कि,प्लीज टॉक टू बच्चन्स, मुझे नहीं पता क्या हो रहा है। क्या गलती हो गई है।’

बता दें कि दत्ता ने साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ फिल्म बनायी थी। इसी फिल्म से अभिषेक ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अभिषेक ने दत्ता की अगली फिल्में ‘एलओसी करगिल’ और ‘उमराव जान’ में काम किया। लेकिन बताया जाता है कि ‘पल्टन’ की शूटिंग शुरू होने के दो दिन पहले ही वह इस फिल्म से अलग हो गये थे।