Home राज्य छत्तीसगढ़ हवाई सेवा को लगेगा झटका, 19 फरवरी से रायपुर से बंद हो...

हवाई सेवा को लगेगा झटका, 19 फरवरी से रायपुर से बंद हो जाएंगी जेट की फ्लाइट

154
हवाई सेवा को लगेगा झटका, 19 फरवरी से रायपुर से बंद हो जाएंगी जेट की फ्लाइट

रायपुर। हवाई सफर करने वालां के लिए बुरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार घाटा सह रही जेट की विमाने 19 तारीख से रायपुर से बंद हो जाएंगी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कंपनी ने इस संबंध में अपने कर्मचारियां को अलर्ट भी कर दिया है।

आपको बता दें कि जेट एयरवेज एक लंबे से बड़े घाटे में चल रही है जिसके कारण उन्होंने एतिहाद से सौदा कर लिया है। कंपनी अपनी कई उड़ानों को बंद करने जा रही है, जिसमें रायपुर की फ्लाइट शामिल है। जेट द्वारा रायपुर से दिल्ली व मुंबई जाने वालों को इससे बड़ा झटका लग सकता है। वहीं कई जगह फ्लाइट जेट एतिहाद के नाम से संचालित होती रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल आदेश नहीं आया है।

गौरतलब है कि जेट एयरवेज की रायपुर से दिल्ली व मुंबई के लिए दो फ्लाइटें उड़ान भरती हैं। दिल्ली और मुंबई की फ्लाइटों में ही सबसे ज्यादा भीड़ होती है। यदि जेट अपनी सेवाएं बंद कर देता है तो दूसरी कंपनियां ग्राहकां से ज्यादा पैसा वसूल करना शुरू कर देंगी।