रायपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर अजीत जोगी ने कहा कि राहुल गांधी हमारे सामने टिक ही नहीं पाएंगे, उनका और हमार क्या मुकाबला. अजीत जोगी ने कहा कि राहुल गांधी के प्रवास से उन्हें कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो मेरे खिलाफ छत्तीसगढ़ आए हैं, बीजेपी के खिलाफ नहीं.
आपको बता दें कि आज मरवाही इलाके में कोतमी में राहुल की सभा है तो वहीं पेंड्रा में अजीत जोगी ने अपनी सभा रखी है. दोनों सभा स्थलों में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी है. मरवाही को जोगी का गढ़ माना जाता है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किसकी जनसभा में जनसैलाब उमड़ेगा.