Home देश कांग्रेस और जेडीएस के 113 विधायक पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा

कांग्रेस और जेडीएस के 113 विधायक पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा

85

कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा आमंत्रित न किए जाने के विरोध में 113 विधायकों के साथ राजभवन का रूख कर लिया है. जेडीएस का कहना है कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. बावजूद इसके उन्हें मौका नहीं दिया गया.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं, लेकिन अभी तक सरकार को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. कांग्रेस-जेडीएस लगातार बहुमत का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी कह रही है कि वह सबसे पार्टी है. सभी की नज़रें अब राजभवन पर टिकी हैं. कांग्रेस और जेडीएस राज्यपाल वजुभाई वाला के सामने अपने विधायकों की परेड करवाएगी.

कांग्रेस और जेडीएस अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान हुआ था, इस हिसाब से बहुमत के लिए 112 विधायकों का समर्थन ही चाहिए.